Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना से जंग, वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को जारी किए 6,195 करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना से जंग, वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को जारी किए 6,195 करोड़
, मंगलवार, 12 मई 2020 (07:39 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रुपए जारी किए। कोरोना वायरस संकट के दौरान राज्यों के संसाधन बढ़ाने के लिए यह राशि जारी की गई है।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, 'सरकार ने 11 मई 2020 करे दूसरी किस्त के रूप में 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में कुल 6,195.08 करोड़ रुपए जारी किए। यह 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुरूप है...इससे राज्यों को कोरोना संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध हो पाएगा।
 
राज्यों को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व में किसी प्रकार का नुकसान होने के एवज में राजस्व घाटा अनुदान दिया गया। 
 
जिन राज्यों को अनुदान जारी किया है, उसमें केरल को 1,276.91 करोड़ रुपए, पंजाब को 638 करोड़ रुपए और पश्चिम बंगाल को 417.75 करोड़ रुपए दिए गए।
 
इससे पहले 3 अप्रैल को मंत्रालय ने 14 राज्यों को 'केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान' के रूप में 6,195 करोड़ रुपए जारी किया था। ये राज्य आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

513 स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचे 6 लाख से ज्यादा श्रमिक, अब रोज चलेंगी 100 ऐसी ट्रेनें