Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर की पूर्व महापौर और भाजपा विधायक मालिनी गौड़ कोरोनावायरस की चपेट में

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर की पूर्व महापौर और भाजपा विधायक मालिनी गौड़ कोरोनावायरस की चपेट में
, मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (19:21 IST)
इंदौर। इंदौर से भाजपा विधायक और पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं। महामारी की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में गौड़ (59) कोरोनावायरस से संक्रमित मिली हैं।
उन्होंने बताया कि शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की भाजपा विधायक की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें उनके घर में क्वारंटाइन में रखा गया है। इस बीच गौड़ ने अपने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, मैं डॉक्टरों की सलाह पर घर पर क्वारंटाइन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही हूं। जो भी लोग गत दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं क्वारंटाइन में जाने के साथ ही अपनी जांच अवश्य कराएं।
 
गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च से लेकर 21 दिसंबर तक महामारी के कुल 52,296 मरीज मिले हैं। इनमें से 844 मरीजों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के दृष्टिगत योगी के स्थानीय प्रशासन को सतर्कता के निर्देश