Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महामारियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे जी7 में शामिल देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें महामारियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे जी7 में शामिल देश
, शनिवार, 5 जून 2021 (10:21 IST)
लंदन। ग्रुप ऑफ सेवेन (जी7) में शामिल देश कोविड-19 और भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए टीका और चिकित्सा संबंधी परीक्षणों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमत हो गए हैं। ब्रिटेन सरकार ने यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में जी7 के स्वास्थ्य मंत्रियों की 2 दिवसीय की मेजबानी करने के बाद यह घोषणा की है।

 
आधिकारिक बयान के अनुसार चिकित्सीय और टीकों का एक क्लिनिकल परीक्षण जल्द शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले परीक्षणों में मदद करना और अनावश्यक दोहराव से बचना है। बयान में ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से कहा गया कि इसमें (समझौता) क्लिनिकल परीक्षणों, सुरक्षित टीकों तक त्वरित एवं व्यापक पहुंच, डेटा का बेहतर इस्तेमाल, अधिक उत्तम स्वास्थ्य निगरानी उपकरण, देशों के बीच अधिक से अधिक सहयोग के जरिए हम सभी को सुरक्षित बनाने के कई उपाय शामिल किए गए हैं।

webdunia
 
जी7 देश परीक्षणों और टीकाकरण प्रमाणपत्रों को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर साथ मिलकर काम करने के लिए भी सहमत हुए हैं। जी7 समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्विटर ने उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू का अकाउंट किया Unverified, ब्लू टिक हटाया