UP : क्या ऐसे हारेगा कोरोना? 'आस्था के समुद्र' में भीड़ की डुबकी, डराने वाला मंजर, न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 24 मई 2021 (21:46 IST)
जौनपुर। उत्तरप्रदेश में सरकार ने कोरोनावायरस पर लगाम कसने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है। सामूहिक पूजा-पाठ पर रोक होने के साथ ही सामाजिक विवाह उत्सवों मे 25 लोगों की अनुमति कोविड गाइड के अनुसार प्रदान की गई है।

ऐसे में कोरोनाकाल में पाबंदियों को मुंह चिढ़ाती तस्वीरें जौनपुर जिले से सामने आ रही हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद एक गांव में अंधविश्वास और आस्था के चलते सामूहिक पूजा धड़ल्ले से की जा रही है। इस पूजा पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन अंजान और मौन है। 
 
जौनपुर जिले पूर्वांचल में यह पूजा अधिकांश गावों में एक पाल और यदुवंशियों के द्वारा की जाती है। यह पूजा पूर्वांचल में काशीदास कराह के नाम से जानी जाती है। यहां के लोग  अपनी मुराद पूरी होने के लिए मन्नत मांगते हैं, जब मन-मुताबिक काम सम्पन्न हो जाता है तो काशीराम कराह नाम से पूजा करते हैं। इस पूजा में बकायदा खाने-पीने और गाजे-बाजे का इंतजाम होता है। इस पूजा में पुजारी कहीं पर पानी और कहीं से दूध से नहाता है। 
क्या है काशीदास कराह पूजा : मान्यता है कि कृष्णा अवतार में गोकुल में देवताओं के राजा इंद्र को प्रसन्न करने के लिए नगरवासियों द्वारा एक विशेष पूजा की जाती थी, जिसका कृष्ण ने विरोध किया। इसके चलते यह पूजा बंद हो गई। बाद में इस पूजा को वनसती की पूजा कहा जाने लगा, जो कालांतर में काशीनाथ बाबा, काशीदास बाबा और काशीदास कराह बाबा के नाम से आज तक चली आ रही है। 

यह पूजा खुले आसमान के नीचे की जाती है, हवन कुंड में में देवताओं का आह्वान करके मिट्टी के पात्र में पूरी बनाई जाती है। इन पूरियों को पुजारी खौलते तेल से निकालकर प्रसाद स्वरूप बांटता है।

पुजारी सामाजिक समरसता, पशु के निरोग, लोक कल्याण और वर्षा के लिए यह पूजा होती है। इसमें पुजारी पूजा-पंडाल के चक्कर लगाता है, काशीदास कराह बाबा के जयकारे लगाते हुए हवनकुंड के ऊपर लेट जाता है। गांव के लोगों की मान्यता है ऐसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। 
 
ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना महामारी दूर करने के लिए यह काशीदास कराह बाबा की पूजा गांव-गांव हो रही है। हम ग्रामीणों की इस आस्था को नमन करते हैं, जहां एक तरफ कोरोना से छुटकारे के लिए यह पूजा-अर्चन कर रहे हैं, लेकिन कोविड नियमों को अनदेखा करके इस तरह करके समूह में लोगों का एकत्रित होना, कहीं कोविड को निमंत्रण देना ही तो है। पूजा में सम्मिलित लोगों ने न तो मुंह पर मास्क लगा रखा है और ना ही दो गज की दूरी बनाकर रखी है।

पूरे गांव का समूह में मिलना और पूजा करना पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है, क्योंकि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में पांच से अधिक लोग बिना परमिशन के नही जुटेंगे। इतनी भीड़ का पूजा के.नाम पर जुटना और प्रशासन का मौन रहना कहीं मुसिबत का सबब न बन जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

दिल्‍ली का कनॉट प्लेस क्षेत्र हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ा किराया...

CM धामी ने किया कत्यूर महोत्सव का शुभारंभ, यह परंपराओं को नई ऊर्जा देने का मंच

Nagpur : घर में मिला महिला डॉक्‍टर का शव, सिर पर चोट के निशान, हत्‍या का केस दर्ज

Russia-Ukraine war : यूक्रेन के सूमी शहर पर रूसी मिसाइलों ने ढाया कहर, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

अगला लेख