Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिमाचल प्रदेश ने हटाई कोरोना पाबंदियां, मास्क पहनने पर दिया जोर

हमें फॉलो करें हिमाचल प्रदेश ने हटाई कोरोना पाबंदियां, मास्क पहनने पर दिया जोर
, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (18:06 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद कोविड-19 संबंधी पाबंदियां वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन लोगों को मास्क पहनते रहने और हाथों को धोते रहने की सलाह दी है।

राज्य राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को यह आदेश पारित किया। इसमें कहा गया है, राज्य में कोविड की मौजूदा स्थिति और संक्रमण दर में कमी आने के साथ स्थिति में सुधार आने तथा महामारी से निपटने में सरकार की तैयारी को देखते हुए एचपीएसडीएमए ने फैसला किया है कि कोविड-19 निषेध उपायों के लिए आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को लागू करने की अब कोई आवश्यकता नहीं है।
इसमें कहा गया है, अत: राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए जारी सभी पाबंदियां वापस ली जाती हैं। आदेश में कहा गया है कि बहरहाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की चेहरे पर मास्क लगाने और हाथ की स्वच्छता बनाए रखने समेत कोविड निषेध उपायों पर परामर्श जारी रहेगा।

इसके अनुसार, संक्रमण के मामलों में जब भी वृद्धि होगी तो डीडीएमए स्थानीय स्तर पर अति सक्रिय कार्रवाई करने पर विचार कर सकता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अच्छे दिन, बैंक खातों में 15 लाख रुपए सभी ‘अप्रैल फूल’ के चुटकुले : संजय राउत