Black fungus के मामले तेजी से सामने आने से लोग सहमे

निष्ठा पांडे
मंगलवार, 1 जून 2021 (22:00 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार के थमने के दावों के बीच अब ब्लैक फंगस के मामले तेजी से सामने आने से लोग सहमे हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 237 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के 216 मामले सामने आए हैं। इसमें 16 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं। उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक की मौत हुई है । नैनीताल में ब्लैक फंगस के अब तक 19 मामले सामने आए हैं।

यहां भी ब्लैक फंगस से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इस बीमारी के मरीजों के बारे में सीएमओ कार्यालय को जानकारी देनी अनिवार्य की गई है, जिससे ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो सके।

कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़ी : उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तो कम जरूर हो रहे हैं लेकिन पहाड़ के जिलों और गांव की संक्रमण दर अभी बढ़ती ही जा रही है। राज्य के 4 पर्वतीय जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक है जबकि पूरे राज्य में यह दर 5.98 प्रतिशत है।
 
पिछले 1 हफ्ते में सबसे अधिक संक्रमण दर पौड़ी जिले में रही। यहां 1 हफ्ते में 8,910 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 939 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जिले में संक्रमण की दर 10.54 प्रतिशत रही है। दूसरा नंबर अल्मोड़ा जिले का है। यहां 8,968 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 926 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अल्मोड़ा में संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत रही है। पिथौरागढ़ में 11,021 सैंपलों की जांच हुई और संक्रमण का प्रतिशत 10.26 रहा। चमोली में 11,013 सैंपलों की जांच में 1,122 लोग पॉजिटिव मिले यानी जिले में संक्रमण की दर 10.19 प्रतिशत रही। 
देहरादून में महज 205 केस, संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे रही।
 
देहरादून में कोरोना के मामलों में लगातार राहत मिल रही है। सोमवार को संक्रमण दर 2.76 पर पहुंच गई। जिले में 205 केस संक्रमित मिले जबकि जिले में 21 लोगों की मौत हुई है। जिले में कुल 7,405 लोगों की जांच हुई है। जिले में अब तक कुल 1,08,483 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें से 1,01,484 लोगों ने कोरोना को हराया है। अभी 3,251 लोगों का इलाज चल रहा है। 3,169 लोगों की मौत हुई है।
 
जिले में सोमवार को 865 ने कोरोना से जंग जीती। पिछले 1 सप्ताह के दौरान हरिद्वार जिले में संक्रमण की दर सबसे कम 2.91 प्रतिशत रही है। बागेश्वर में 3.99 प्रतिशत और चम्पावत में संक्रमण की दर 4.78 प्रतिशत रही। देहरादून में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के करीब रही।

नहीं खुले हेमकुंड साहिब के कपाट : उत्तराखंड में मौसम के बदलते मिजाज ने सिखों के प्रमुख हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब को बर्फ की एक मोटी चादर ओढ़ डाली है। हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 10 मई को खोले जाने की घोषणा हुई थी, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बढते खतरे के मद्देनजर इनको खोलने की तिथि को वापस ले लिया गया। अब कब ये कपाट खुलेंगे, इसको लेकर कोई अगली तिथि घोषित नहीं हो सकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख