भारत में 82 लाख मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस, 447 लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 15 नवंबर 2020 (11:06 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 41,100 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,14,579 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 पहुंच गई। अच्छी बात यह है कि अब तक कुल 82 लाख 5 हजार लोग कोरोना को मात  दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 42,156 मरीज कोरोना से ठीक हुए।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 88 लाख 14 हजार हो गई हैं, वहीं अब तक 1 लाख 29 हजार 635 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक्टिव केस घटकर 4 लाख 79 हजार पर आ गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1503 की गिरावट आई है।

रिकवरी रेट 93 प्रतिशत : देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.09, मृत्यु दर घटकर 1.47 तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.43 फीसदी रह गई है। पिछले 3 दिनों के मुकाबले कोरोनावायरस के नए मामलों में रविवार को कमी देखी गई। शनिवार को 44,684, शुक्रवार को 44,878, गुरुवार को 47,905 और बुधवार को 44,281 और मंगलवार को 38,074 नए मामले सामने आए थे।
 
महाराष्ट्र में मामले : कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1425 बढ़कर 86,470 हो गए हैं। राज्य में इस दौरान 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,914 हो गया है। राज्य में अब तक 16.12 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं।
 
औसत जांच का आंकड़ा 90 हजार के पार : कोरोनावायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्द पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 14 नवंबर को देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर औसत जांच का आंकड़ा 90 हजार को पार कर गया।
 
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 14 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ 46 लाख 66 हजार 819 पर पहुंच गया है। इसमें 14 नवंबर को 8 लाख पांच हजार 589 जांच की गई। देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर औसतन जांच भी 90 हजार 254 पर पहुंच गई है।
 
कोरोनावायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन-प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकॉर्ड है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप और मस्क के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन

Weather Updates: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक भीषण गर्मी का प्रकोप, हल्की बारिश का अलर्ट

LIVE: टैरिफ का ग्‍लोबल असर, आज फिर गिरा बाजार, दुनियाभर में दहशत

Trump के टैरिफ ने बढ़ाया दुनिया का टेंशन, व्हाइट हाउस की तरफ देख रहे 50 से ज्यादा देश

भगवा झंडा लेकर दरगाह पर चढ़े युवक, रामनवमी के जुलूस के बीच लगाए नारे

अगला लेख