Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में Corona के 3962 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36244 हुई

हमें फॉलो करें देश में Corona के 3962 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36244 हुई
, गुरुवार, 4 मई 2023 (19:44 IST)
India Coronavirus Update : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 3962 नए मामले सामने आए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 36244 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार संक्रमण से 22 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 531606 हो गई है।

इनमें संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 7 नाम जोड़े हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 4,49,60,678 हो गए हैं।

मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है, वहीं संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। संक्रमण से कुल 4,43,92,828 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक टीकों की कुल 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Anil Dujana Encounter : 15 राउंड फायरिंग करके भी नहीं बच सका अनिल दुजाना, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने निकला था गैंगस्टर