Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर हुए 20471, अब तक 652 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (00:19 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 652 हो गई और संक्रमण के मामले 20,471 पर पहुंच गए।
 
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत के 49 और संक्रमण के 1486 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के 15,859 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, 3,959 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया।

मंत्रालय का दावा है कि अब तक संक्रमित हुए मरीजों में 19 प्रतिशत से अधिक मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं।
 
पिछले 24 घंटों में कुल 49 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 18 की गुजरात में, चार की मध्यप्रदेश में, तीन की पश्चिम बंगाल में, दो की आंध्रप्रदेश में तथा तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

संक्रमण के कारण देश में कुल 652 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 95 लोगों की मौत गुजरात में, 80 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 25 की मौत राजस्थान में, 24 की मौत आंध्रप्रदेश में, 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई है।
 
तमिलनाडु में 18, कर्नाटक में 17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, जम्मू-कश्मीर में पांच, केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,221 मामले महाराष्ट्र में, 2,272 मामले गुजरात में, 2,156 मामले दिल्ली में, 1,801 मामले राजस्थान में, 1,596 मामले तमिलनाडु में और 1,592 मामले मध्यप्रदेश में हैं। 
 
उत्तर प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,412 हो गई है, जबकि तेलंगाना में 945, आंध्रप्रदेश में 813, केरल में 427, कर्नाटक में 425, पश्चिम बंगाल में 423, जम्मू-कश्मीर में 380, हरियाणा में 254, पंजाब में 251, बिहार में 126, ओडिशा में 82, उत्तराखंड में 46, झारखंड में 45, हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36, असम में 35, चंडीगढ़ में 27, लद्दाख 18, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 17, मेघालय में 12 और गोवा और पुड्डुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो तथा मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान खान की कोरोना जांच हुई, पाकिस्तान में संक्रमितों का आंकड़ा 10000 पार