Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉट स्पॉट प्रदेशों के मरीजों के हिसाब से इंदौर देश का सातवां शहर बना

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 in India

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 24 मई 2020 (21:15 IST)
इंदौर। कोविड-19 (Covid-19) महामारी में इंदौर (Indore) के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं और वह हॉट स्पॉट प्रदेशों के मरीजों के हिसाब से वह देश का सातवां शहर बन गया है। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा रविवार तक 3008 पर पहुंच चुका है जबकि 114 लोगों की जान जा चुकी है। रोजाना मिल रहे नए मरीजों की संख्या ने प्रशासन की भी नींदे उड़ा दी हैं।
 
जो आंकड़ें सामने आए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना बीमारी और उससे मरने वाले लोगों के मामले में इंदौर आगे है। पूरे मध्यप्रदेश में 46 प्रतिशत कोरोना मरीज हैं और इंदौर में 46 प्रतिशत कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
 
ताज्जुब की बात है कि पश्चिम बंगाल की कुल आबादी 9 करोड़ है और इंदौर की 32 लाख लेकिन इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बंगाल की तुलना में केवल 451 ही कम है।

बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या 3459 है। तमिलनाडु में 15,512 कोरोना संक्रमित हैं लेकिन यहां केवल 104 मौतें ही हुई। इंदौर में 3008 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और मौत का आंकड़ा 114 पर पहुंच चुका है। 
 
कोरोना वायरस की देश की टॉप 10 लिस्ट
 
1. महाराष्ट्र 47,190 कोरोना मरीज, कुल मौतें 1577
2. गुजरात 13,669 कोरोना मरीज, कुल मौतें 829
3. प. बंगाल 3459 कोरोना मरीज, कुल मौतें 269
4. दिल्ली 12,910 कोरोना मरीज, कुल मौतें 231
5. राजस्थान 6742 कोरोना मरीज, कुल मौतें 160
6. उत्तर प्रदेश 6017 कोरोना मरीज, कुल मौतें 155
7. इंदौर 3008 कोरोना मरीज, कुल मौतें 114 
8. तमिलनाडु 15,512 कोरोना मरीज, कुल मौतें 104
9. आंध्रप्रदेश 2714 कोरोना मरीज, कुल मौतें 56
10. बिहार 2394 कोरोना मरीज, कुल मौतें 11
इंदौर में जो लोग लॉकडाउन खुलने के लिए छटपटा रहे हैं, उनके लिए कलेक्टर मनीष सिंह को ऐलान करना पड़ा है कि 31 मई के बाद लॉकडाउन को पूरी तरह से खोला नहीं जाएगा बल्कि धीरे धीरे खुलेगा शहर।

उन्होंने कहा कि सारी स्थितियों को देखते हुए टुकड़ों में पाबंदियां हटाई जाएंगी। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का वक्त लग सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई एयरपोर्ट पर परिचालन के लिए और समय चाहिए : उद्धव ठाकरे