Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में Corona संक्रमण का कहर, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1169 पॉजिटिव मिले

हमें फॉलो करें इंदौर में Corona संक्रमण का कहर, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1169 पॉजिटिव मिले
, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (22:46 IST)
इंदौर। जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने लगी है। तीसरी लहर का कहर जारी है। मंगलवार को कोरोना मामलों ने फिर बड़ी छलांग लगाई। मंगलवार को जिले में 1169 नए मरीज सामने आए। सोमवार को 948 मरीज सामने आए थे। मंगलवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
 
देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 10,361 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 1,169 पॉजिटिव मरीज मिले। ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया। जिले में संक्रमितों की संख्‍या 4,825 हो गई है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का विषय है। मंगलवार को 213 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे। सोमवार को  रिव्यू मीटिंग में ऐलान किया था कि इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या पर नजर रख रहे हैं। केसेस कंट्रोल से बाहर होने पर प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं। 
 
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जिले के विभिन्न निजी और शासकीय अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बिस्तरों की क्षमता, ऑक्सीजन के मामले में 40 से ज्यादा आत्मनिर्भर अस्पतालों के साथ हम कोरोना की तीसरी लहर से पार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
webdunia

मौजूदा स्थिति में केवल 60 संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के साथ लगभग 65 संक्रमित ऐसे हैं जिन्हें खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग केंद्र स्थित अस्थाई कोरोना केंद्र पर रखा गया है। यहां अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आवाजाही करने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।
webdunia

नहीं होगा सूर्य नमस्कार का आयोजन : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम इस बार नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि में सोशल मीडिया के माध्यम से इसका ऐलान किया। चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी, शिक्षक और परिवारजन अपने घर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार करें और सूर्य नमस्कार के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री ने जाना लता मंगेशकर के स्वास्थ्य का हाल