सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार इन दिनों कोरोना फंड के तहत सभी लोगों को 5000 रुपये दे रही है। क्या केंद्र सरकार ने वाकई ऐसी कोई घोषणा की है? आइये जानते हैं...
क्या है वायरल मैसेज में-
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल मैसेज में कहा गया है, अभी फॉर्म भरें और 5000 रुपये लें हेल्थ मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड से। मुझे भी मिला है अगर आप भी 5000 रुपये लेना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर फॉर्म भरें।
मैसेज में आगे कहा गया है, यह कोरोना फंड की सहायता राशि है। कृपया ध्यान दें 5000 रुपये सिर्फ 15 जनवरी 2022 तक मिलेगा। जल्दी फॉर्म भरें और 5000 रुपये लें।
सच क्या है?
भारत सरकार की संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने वायरल मैसेज का खंडन करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना सामने नहीं आई है।
पीआईबी फैक्ट चेक टीम की आधिकाकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के हेल्थ मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड के तहत 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है। #PIBFactCheck ऐसे फर्जी संदेशों को फॉरवर्ड न करें। इस तरह की संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें।