इंदौर। इंदौर इन दिनों कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। हर दिन यहां कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। इस बीच सेंट्रल जेल में 2 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया।
खबरों के अनुसार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेलर और स्टाफ सहित 43 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। 96 कैदियों की स्क्रीनिंग करवाई गई, ताकि कोरोना के लक्षणों का पता चल सके। सेंट्रल जेल के गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है।
खबरों के अनुसार 2 कैदी नासिर पिता लल्लू खान और हुकुम सिंह पिता हिंदू सिहं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से स्टाफ और कैदियों में खौफ है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं इनके संपर्क में आकर कैदी संक्रमित न हो गए हों। 43 कैदियों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई है। 96 कैदियों की स्क्रीनिंग करवाई गई।
कैदी बना रहे हैं मास्क : कोरोना वायरस से जंग में कैदी मास्क का निर्माण कर रहे हैं। जेल से अब तक 30 हजार मास्क बनाकर बेच बेचे गए।
संक्रमण के डर से रिहा किए गए कैदी : कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 147 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है।
करीबन 380 ऐसे कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया है, जिनकी सजा 5 साल से कम है। सुरक्षा को देखते हुए कैदियों की परिवार से मुलाकात बंद है। परिवार वालों की कैदियों से टेलीफोन के माध्यम से बात करवाई जा रही है। इसके लिए 4 टेलीफोन लगाए गए हैं।