Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore : नहीं थम रही Corona की रफ्तार, 276 नए मामले, 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, अब तक 418 की मौत

हमें फॉलो करें Indore : नहीं थम रही Corona की रफ्तार, 276 नए मामले, 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, अब तक 418 की मौत
, रविवार, 6 सितम्बर 2020 (01:26 IST)
इंदौर। Corona Virus News : मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को 276 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 14591 हो गई है। 3 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 418 पर पहुंच गई है।

बढ़ते मामलों के बीच करीब साढ़े पांच महीने बाद बसों के चक्के चल पड़े, लेकिन बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं। यदि बसों में यात्रियों ने नियमों की अनदेखी की और कोरोना को लेकर कोताही बरती तो इसके भयानक परिणाम सामने आ सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी 4034 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के मुताबिक, अब तक कुल 231517 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। 5 सितंबर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 21743 है।
webdunia

राहतभरी खबर यह है कि शनिवार को 243 मरीज स्वस्थ होकर लौटे। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6221 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है। अब तक 10139 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना इन दिनों पीक पर है। अधिकतर मरीज ए सिम्टोमेटिक हैं, जिसके चलते उन्हें पता ही नहीं कि वे पॉजिटिव हैं। इस स्थिति को देखते हुए बाहर घूमने और फील्ड वर्क करने वालों को अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा का आरोप, कांग्रेस के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा है चीन