भुवनेश्वर। कोरोना काल में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ आज पुरी भ्रमण के लिए निकलेंगे। हर वर्ष निकलने वाली यात्रा को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अनुमति दी है। रथयात्रा में केवल 1500 लोग शामिल होंगे। इन्हें की कोरोना टेस्ट कराना होगा। यात्रा के मद्देनजर पुरी में कर्फ्यू लगाया गया है।
ओडिशा सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद पुरी में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस जांच अभियान शुरू किया है, जिसमें भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान रथ खींचने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करानी होगी और रिपोर्ट निगेटिव होगी, तभी वह यात्रा में भाग ले पाएंगे।
रथ यात्रा में तीन रथ शामिल हैं- भगवान जगन्नाथ की नंदीघोष, भगवान बलभद्र की तालध्वज और देवी सुभद्रा की दर्पदलन। 500 से अधिक लोगों को एक रथ खींचने की अनुमति नहीं है, जिनमें सेवक और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं और इसलिए, प्रशासन को तीन रथों को खींचने के लिए 1,500 लोगों की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमें कम से कम 1,500 लोगों से नमूने एकत्र करने होंगे और मंगलवार सुबह 11 बजे तक जांच करानी होगी क्योंकि रथ खींचने का काम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
यात्रा के यौराद शहर में कर्फ्यू रहेगा और शहर में प्रवेश के सारे पाइंट जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड बंद रहेंगे। यात्रा के टीवी प्रसारण की अनुमति रहेगी।