Hanuman Chalisa

Corona का सच, जम्मू कश्मीर प्रशासन के पास विदेशों से आने वालों का आंकड़ा ही नहीं

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 30 मार्च 2020 (16:54 IST)
जम्मू। इससे बड़ी हैरानगी की बात क्या हो सकती है कि प्रदेश प्रशासन अभी तक विदेश व देश के विभिन्न राज्यों से आने वालों का पूरा आंकड़ा ही प्रशासन के एकत्र नहीं कर पाया है। यह बात अलग है कि 1300 लोगों का पता चल चुका है। अब प्रशासन ने पुलिस और खुफिया विभाग को इसमें लगाया है।

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल का कहना है कि जो लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपा रहे हैं, वे अपराधी हैं। उनका कहना है कि एक दिन पहले ही जो दंपति पॉजिटिव आया, उसने क्राइम किया है। पूरी सोसायटी खतरे में डाल दी है।

प्रशासन की तमाम अपीलें और अनुरोध बेअसर साबित हो रहे हैं। प्रशासन ने कुछ दिनों से ऐसे लोगों की तलाश के लिए पुलिस के अलावा आम लोगों, विभिन्न धर्मों के गुरुओं का सहारा भी लिया है। मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों में जाकर अनुरोध किया जा रहा है कि लोगों को बताया जाए कि वे यात्रा की जानकारी न छिपाएं।

एक दिन पहले ही सरकार के प्रवक्ता और योजना, निगरानी विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने भी यह कहा था कि यात्रा जानकारी छिपाने वाले लोग ही परेशानी का सबब बने हुए हैं। ऐसे लोगों को बाहर आने की जरूरत है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के पास आकर अपनी जांच करवाने की जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए परेशानी का कारण यह बना हुआ है कि अगर किसी के विदेश से आने की जानकारी मिल भी जाती है और उसमें संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी नहीं मिल पाती है। कुछ दिन पहले जहाज से आए और एक मरीज के ट्रेन से आने के बाद जब दोनों पॉजिटिव मिले तो उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई।

कुछ लोगों को तो स्वास्थ्य विभाग ने लाकर उन्हें क्वारंटाइन केंद्र में रखा था लेकिन अन्य का पता नहीं चल पाया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों से खतरा इसीलिए है कि अगर वे संक्रमित हो हैं तो इस संक्रमण को फैला सकते हैं।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

NCR–यूपी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, एक्शन प्लान तैयार

वडोदरा में SIR के काम के दौरान टीचर की मौत, हार्टअटैक की आशंका, 4 दिन में 4 BLO की मौत

Delhi में ISI का हथियार मॉड्यूल ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने के लिए तैयार AIMIM चीफ ओवैसी, लेकिन रख दी एक शर्त

G-20 Summit 2025 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात के चर्चे, सामने आया वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

SIR का दबाव, क्यों तनाव में हैं BLO, सता रहा है किस बात का डर?

25 नवंबर को दिल्ली, यूपी और चंडीगढ़ में क्यों हैं छुट्‍टी?

LIVE: CJI गवई आज होंगे रिटायर, सोमवार को शपथ लेंगे नए चीफ जस्टिस सूर्यकांत

दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और आतंकी गिरफ्तार, कश्मीर से SIA ने किया अरेस्ट

कौन हैं भारत के नए CJI सूर्यकांत, उनके शपथग्रहण समारोह में क्या होगा खास?

अगला लेख