Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘अमिताभ बच्‍चन’ होंगे गायब, फोन में फि‍र सुनाई आएगी ‘जसलीन भल्‍ला’ की आवाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘अमिताभ बच्‍चन’ होंगे गायब, फोन में फि‍र सुनाई आएगी ‘जसलीन भल्‍ला’ की आवाज
, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (18:33 IST)
वैक्सीनेशन की शुरुआत होते ही सदी के महानायक का रोल भी पूरा हो गया। अमिताभ बच्चन की आवाज़ में सुनाई देने वाली वो कॉलर ट्यून अब नहीं सुनाई देगी। फि‍र से आपके फोन में वही जसलीन भल्‍ला की आवाज सुनाई देगी जो कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में सुनाई आती थी। बता दें कि जसलीन भल्‍ला एक जानी मानी वॉयस ओवर कलाकार हैं।

अभी आप फोन में कॉल से पहले अमिताभ बच्‍चन की आवाज सुनते हैं। जिसमें वे कहते है कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है... इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं...

लेकिन अब जब आप किसी को फोन करेंगे तो कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी कॉलरट्यून सुनाई देगी। नई कॉलरट्यून को आवाज दी है जसलीन भल्ला ने। अमिताभ बच्चन पिछले कुछ महीनों से अपनी वजनदार आवाज में कॉलरट्यून के जरिए आपको कोरोना से बचाव और सावधानियों को लेकर लोगों आगाह करते आ रहे थे।

दरअसल, जसलीन भल्ला वही हैं, जो पिछले साल मार्च-अप्रैल में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अचानक सुर्खियों में आई थीं। उस वक्त अचानक लोगों को डिफॉल्ट कॉलरट्यून के तौर पर जसलीन की आवाज में रिकॉर्ड संदेश---

'कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं. उनसे भेदभाव न करें...' सुनाई देने लगा था।

बता दें कि जसलीन भल्ला एक जानी-मानी वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। पिछले करीब एक दशक से वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहीं जसलीन ने दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो को भी अपनी आवाज दी है। वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले जसलीन भल्ला चैनल में स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट थीं, लेकिन पिछले 10 साल से वह सिर्फ वॉयस ओवर आर्टिस्ट का काम कर रही हैं।

कोरोना वायरस को लेकर पहली बार रिकॉर्ड की गई उनकी कॉलरट्यून के पीछे एक दिलचस्प किस्सा भी है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान जसलीन ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं थी कि उनकी आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा। जसलीन भल्ला ने कहा,

'एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया। मैंने रिकॉर्ड कर दिया, लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ पता नहीं था। फिर आचानक एक दिन मेरे दोस्त, रिश्तेदारों के फोन आने लगे, उन्होंने इस बारे में मुझे बताया कि पूरे देश में तुम्‍हारी आवाज गूंज रही है'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हनीट्रैप में फंसाकर वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार