कमलरानी वरुण : ऐसा रहा पार्षद से कैबिनेट मंत्री तक का सफर...

अवनीश कुमार
रविवार, 2 अगस्त 2020 (12:14 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।  उनके निधन की खबर मिलते ही प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई और सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए। कमलरानी वरुण जमीन से जुड़ी हुई नेताओं में से एक थीं और उन्होंने राजनीति में पार्षद से अपना सफर शुरू किया था और प्रदेश के मंत्री तक अपनी मेहनत के बलबूते तक पहुंची थीं। इसके पीछे की मुख्य वजह जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी।

कौन थीं कमलरानी वरुण : लखनऊ में 3 मई 1958 को जन्मी कमलरानी वरुण की शादी एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रतिबद्ध स्वयं सेवक किशन लाल वरुण से हुई थी।बहू बनकर कानपुर आईं कमलरानी ने पहली बार साल 1977 के चुनाव में बूथ पर मतदाता पर्ची काटने के लिए घूंघट में घर की दहलीज पार की।

समाज शास्त्र से एमए कमलरानी को पति किशनलाल ने प्रोत्साहित किया तो वे आरएसएस द्वारा मलिन बस्तियों में संचालित सेवा भारती के सेवा केंद्र में बच्चों को शिक्षा और गरीब महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई का प्रशिक्षण देने लगीं।

वर्ष 1989 में भाजपा ने उन्हें शहर के द्वारिकापुरी वार्ड से कानपुर पार्षद का टिकट दिया।चुनाव जीत कर नगर निगम पहुंचीं कमलरानी 1995 में दोबारा उसी वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुईं।भाजपा ने 1996 में उन्हें घाटमपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा। बाद में अप्रत्याशित जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचीं कमलरानी ने 1998 में भी उसी सीट से दोबारा जीत दर्ज की।

वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सिर्फ 585 मतों के अंतराल से बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल संखवार के हाथों पराजित होना पड़ा था।सांसद रहते कमलरानी ने लेबर एंड वेलफेयर, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, राजभाषा व पर्यटन मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समितियों में रहकर काम किया। वर्ष 2012 में पार्टी ने उन्हें रसूलाबाद (कानपुर देहात) से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा लेकिन वे जीत नहीं सकीं।

2015 में पति की मृत्यु के बाद 2017 में वे घाटमपुर सीट से भाजपा की पहली विधायक चुनकर विधानसभा पहुंची थीं।पार्टी की निष्ठावान और अच्छे-बुरे वक्त में साथ रहीं कमलरानी को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री पद उनकी सतत् निष्ठा का परिणाम माना जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, इस तरह दिया तीखे सवालों का जवाब

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद

LIVE: कठुआ मुठभेड़ में 3 कांस्टेबल बलिदान, 3 आतंकी ढेर

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगला लेख