तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। हालांकि शुक्रवार को संक्रमण के 22,318 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 24,40,847 हो गई, जबकि 194 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8,257 तक पहुंच गई है।
राज्य में 26,270 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,24,405 हो गई है। इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या उपचाराधीन रोगियों की संख्या से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 1,36,068 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,37,819 है।
आंध्र प्रदेश में Corona से 103 और मरीजों की मौत, 14429 नए मामले : आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 14,429 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,57,986 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 20,746 लोग स्वस्थ हुए। अब तक 14,66,990 लोग ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों में संक्रमण से 103 मरीजों की मौत हुई। महामारी से प्रदेश में अब तक 10,634 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में राज्य में 1,80,362 मरीज उपचाराधीन हैं।
तेलंगाना में Corona के 3527 नए मामले, 19 मरीजों की मौत : तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,527 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.71 लाख से ज्यादा हो गई, वहीं 19 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,226 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र से सबसे ज्यादा 519 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद नलगोंडा से 218 और खम्मम से 215 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 के 37,793 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 5,71,044 हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे के दौरान 3,982 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,025 हो गई। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 92.81 फीसदी है। इस बीच, राज्य सरकार ने शिकायतें मिलने के बाद 64 निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।(भाषा)