Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से मौत पर परिवार को 5,000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद

हमें फॉलो करें केरल सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से मौत पर परिवार को 5,000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद
, गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (07:36 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने कोरोना वायरस से मौत होने पर परिवार को 5,000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। यह सहायता राशि 3 साल तक दी जाएगी।
 
बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार, मृतकों के परिवारों के मौजूद आर्थिक सहायता के अतिरिक्त 5 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। हालांकि, राज्य सरकार की इस योजना में गरीब परिवार ही शामिल होंगे।
 
कोविड-19 से जान गंवाने वालों के आश्रित BPL परिवारों को आर्थिक सहयोग मिलेगा. आश्रितों को सोशल वेलफेयर, वेलफेयर फंड या अन्य पेंशन फंड की उपलब्धता उन्हें इसके लिए अपात्र नहीं बनाएगी। इसका लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जो राज्य में रह रहे हैं, फिर भले ही व्यक्ति की मौत राज्य के अंदर या बाहर या देश के बाहर हुई हो।
 
राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आए थे। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 123 लोग मारे गए। महामारी से अब तक 26,571 लोग मारे जा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में दुर्गा पूजा जागरण के दौरान फायरिंग, 1 की मौत, 2 बच्चियां घायल