खंडवा। खंडवा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार देर रात खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल और पुलिस अधीक्षक शिवदयाल को हटा दिया।
अनय द्विवेदी को खंडवा कलेक्टर बनाया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह होंगे। अनय द्विवेदी को तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है।
इससे पूर्व कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में असफल रहने पर इंदौर और उज्जैन में प्रशासनिक फेरबदल किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा में खंडवा को लेकर चिंता जताई थी। खंडवा में एक संक्रमित कॉलोनी में एक ही दिन में कोरोना के 69 मामले सामने आए थे।
संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व पुलिस अमले की लापरवाही सामने आई। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा था कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।