भोपाल। देश में सबको मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन मिलने के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के एलान के साथ ही वैक्सीनेशन का काउंटडाउन शुरु हो गया है। आज पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की संभावना के बीच देश भर में कोरोना वैक्सीन की पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल हो रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल हुआ। राजधानी के तीन सेटरों गोविंदपुरा सीएससी,गांधीनगर सीएससी,एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का ड्राई रन सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच किया गया।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के रिहर्सल के हर सेंटर पर 25-25 हेल्थ वर्कर्स को बुलाने के लिए को-विन एप के जरिए वैक्सीनेशन का मैसेज भेजा गया है। हेल्थ वर्कर्स को भेजे गए वैक्सीनेशन मैसेज में नाम,वैक्सीन लगाए जाने की तारीख,समय और स्थान दिया गया था।
वैक्सीनेशन के इस पूरे रिहर्सल में पूरी प्रक्रिया वहीं अपनाई गई जैसा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थिति वैक्सीनेशन सेंटर पर 25 आशा कार्यकर्ताओं को मैसेज के जरिए बुलाया गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन रूम बनाए गए थे। जहां पर सबसे पहले टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों का तापमान चेक किया गया। इसके बाद अगले चरण में वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात वेरिफिकेशन ऑफिसर ने उनका रजिस्ट्रेशन चेक किया गया। इसके बाद वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों को वेटिंग रूम में बैठाया गया।
वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के क्रम के मुताबिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया और उनका वैक्सीनेशन (प्रतीकात्मक रूप) किया गया है। वैक्सीनेशन के इस पूरी डेढ़ मिनट की प्रक्रिया में टीकाकरण के बाद बरतनी जाने वाली सावधानी के बारे में भी बताया गया। टीकाकरण के बाद व्यक्ति को तीस मिनट वैक्सीनेशन सेंटर पर रुकने की भी सूचना दी गई। वहीं टीकाकरण के दूसरे डोज के बारे में बताते हुए कहा गया है कि इसकी सूचना भी आपको एसएमएस (SMS) के माध्यम से दी जाएगी। वैक्सीन सेंटर पर रिहर्सल की पूरी प्रक्रिया वैक्सीनेशन ऑफिसर की देखरेख में की गई।
वैक्सीन की इस पूरे रिहर्सल में जेपी अस्पताल से वैक्सीन भेजने के साथ ही कोल्ड चैन के माध्यम से तीनों स्थान तक वैक्सीन को पहुँचाने,संबंधित व्यक्ति को लगने वाली वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन पर रखने और उसका मेडीकल रिकॉर्ड डाटा एंट्री की पूरी प्रक्रिया पूरी की गई। ड्रायरन की इस पूरी प्रक्रिया में सभी बिंदुओं को चेक करने के साथ प्रत्येक चरण के परीक्षण उपरांत ही उसको कोडिंग भी की गई।
भोपाल में वैक्सीन के ड्राईरन को देखने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेश की सभी तैयारियां पूरी है और वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन को कोल्डचेन में रखने से लेकर उसके परिवहन तक की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।