Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन आज, भोपाल में 3 सेंटरों पर होगी वैक्सीनेशन की रिहर्सल

कोरोना की पहली वैक्सीन को आज मिल सकती है फाइनल मंजूरी

हमें फॉलो करें देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन आज, भोपाल में 3 सेंटरों पर होगी वैक्सीनेशन की रिहर्सल
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (07:55 IST)
भोपाल। देश की पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के बाद आज देश भर में कोरोना वैक्सीन की पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का रिहर्सल हो रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल हो रहा है। राजधानी भोपाल के तीन सेटरों गोविंदपुरा सीएससी,गांधीनगर सीएससी,एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का ड्राय रन सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच किया जाएगा। 
इसके लिए जेपी अस्पताल से वैक्सीन भेजने के साथ ही कोल्ड चैन के माध्यम से तीनों स्थान तक वैक्सीन को पहुँचाने,संबंधित व्यक्ति को लगने वाली वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन पर रखने और उसका मेडीकल रिकॉर्ड डाटा एंट्री की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ड्रायरन की इस पूरी प्रक्रिया में सभी  बिंदुओं को चेक करने के साथ प्रत्येक चरण के परीक्षण उपरांत ही उसको कोडिंग भी की जाएगी। वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया चुनाव प्रोटोकाल के आधार पर की जाएगी। 
आज होने वाले वैक्सीन रिहर्सल में डमी वैक्सीन को कोल्ड चैन के माध्यम से वैक्सीनेशन साइट्स तक पहुंचाने,संबंधित रजिस्टर व्यक्ति के सैनिटाइजेशन,स्वास्थ परीक्षण और डाटा एंट्री के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को डमी आधार पर किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की टाइमिंग भी लगातार चेक की जाएगी। वैक्सीनेशन के बाद सम्बन्धित व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वैक्सीन के ड्रायरन में वैक्सीनेशन के सभी चरणों का बरीकी से परीक्षण किया जाएगा।
Co-Win से भेजे गए मैसेज- कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में तीनों सेटरों पर 25-25 हेल्थ वर्कर्स को को-विन एप के जरिए वैक्सीनेशन का मैसेज भेजा गया है। हेल्थ वर्कर्स को भेजे गए वैक्सीनेशन मैसेज में वैक्सीन लगाए जाने का स्थान के साथ समय भी दिया गया है। इसके साथ वैक्सीन के लिए पहुंचाने वाले हेल्थ वर्कर्स की आईडी का मिलान करने के साथ  ही वैक्सीनेशन की अगली तारीख काे बारे मेंं भी बताया जाएगा।
सबसे पहले 3.84 लाख हेल्थ वॉरियर्स का टीकाकरण- प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में 3.84 लाख हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें सरकारी हेल्थ वर्कर्स के साथ प्राइवेट डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद 50 साल उपर वाले और हाईरिस्क की श्रेणी में आने वाले लोगों (कैंसर,डायबिटीज,हाइपरटेंशन बीमारी से पीड़ित) को लगाई जाएगी। वहीं तीसरे चरण में कोरोना वैक्सीनेशन फ्रंटलाइन वर्कर्स (पुलिस,नगर निगम, डिजास्टर मैनेजमेंट) के लोगों को वैक्सीनेशन होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert : ठंड से नहीं मिलने वाली राहत, IMD ने इन राज्यों में दी तेज शीतलहर की चेतावनी