Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona से जंग, लॉकडाउन का 24वां दिन देश के लिए लाया 3 खुशखबरी...

हमें फॉलो करें Corona से जंग, लॉकडाउन का 24वां दिन देश के लिए लाया 3 खुशखबरी...
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (19:54 IST)
एक ओर पूरी दुनिया कोविड 19 महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही है, वहीं भारत में स्थितियां अब पहले की तुलना में संभलना शुरू हो गई हैं। एक ओर, जहां कोरोना वायरस (Corona virus) मरीजों की संख्‍या में कमी आई है, वहीं संक्रमण की गति में भी उल्लेखनीय कमी आई है।

दूसरी ओर, विश्व के अन्य देशों से तुलना करें तो जनसंख्‍या के अनुपात में भारत की स्थिति काफी अच्छी मान सकते हैं। दुनिया की 'महाशक्ति' कहे जाने वाले अमेरिका ने तो मानो कोरोना के आगे घुटने ही टेक दिए हैं। वहां लगभग 35000 हजार लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के मामलों में टॉप 5 में शामिल इटली में भी यह आंकड़ा 22 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, भारत की बात करें तो अभी यह आंकड़ा 452 है।

आइए जानते हैं भारत की कोरोना जंग से जुड़ी 3 खास बातें...
1. मरीजों बढ़ने की दर घटी : सबसे अहम बात यह रही कि भारत में कोरोना के मरीजों के बढ़ने की दर में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना केस बढ़ने की दर में 40 फीसदी की कमी आई है। कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं।

2. डबलिंग रेट में कमी : एक समय ऐसा भी था जब भारत में कोरोना मरीजों के बढ़ने का रेट डबल के लगभग हो गया था, लेकिन समय रहते किए गए उपायों के चलते अब 6.2 दिन में मरीजों का आंकड़ा डबल हो रहा है। जबकि, अमेरिका जैसा देश अपने यहां स्थिति को नहीं संभाल पा रहा है। फिलहाल भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार 300 के करीब है।

3. ज्यादातर मरीज हो रहे हैं ठीक : कोरोना को लेकर भारत के लिए एक और संतोषजनक बात यह है कि यहां ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ही मानें तो देश में 80 फीसदी मरीज कोरोना से ठीक हो रहे हैं। मंत्रालय का कहना है कि हमारे लिए एक मौत भी चिंता का विषय है। भारत में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो हुई है। इस बीच, देश में एंटी बॉडीज पर काम हो रहा है और प्लाज्मा तकनीकी से इलाज पर काम किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown में वीडियो कॉलिंग एप के माध्यम से जुड़े 300 कुश्ती कोच