Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर : भोपाल, इंदौर, जबलपुर में हर रविवार को Lockdown, 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद

हमें फॉलो करें बड़ी खबर : भोपाल, इंदौर, जबलपुर में हर रविवार को Lockdown, 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद
, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (20:37 IST)
कोरोना विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश के तीन बड़े जिले एक बार फिर लॉकडाउन की चपेट में आ गए है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों के बाद सरकार ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही भोपाल इंदौर एवं जबलपुर में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद करने का फैसला सरकार ने किया है।

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आगामी आदेश तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं तथा उद्योग चालू रहेंगे। 

पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे से लौटने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना को लेकर आपात बैठक में भोपाल, इंदौर, जबलपुर तीन शहरों में 21 मार्च को एक दिन के लॉकडाउन का फैसला किया है। इसके साथ 31 मार्च तक भोपाल जबलपुर और इंदौर के सभी स्कूल कॉलेजों को तत्काल बंद कर दिया गया है।

पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होंगी : सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान पहले से निर्धारित सभी प्रकार की परीक्षाएं जिनमें प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाएं शामिल हैं, वह होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और स्टाफ को कोई रोक नहीं होगी। 
 
मुख्‍यमंत्री चौहान की अपील : मुख्‍यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़ न करें। चौहान ने कहा है कि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे न केवल अपनी बल्कि दूसरे लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है।
 
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। हालांकि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं तथा उद्योग चालू रहेंगे। 
 
चौहान ने बैठक के दौरान कहा कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की अनुमति के बिना सामाजिक समारोह आयोजित नहीं कए जा सकेंगे। दूसरी ओर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि गत दिवस प्रदेश में 21 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है, जो कि अधिक है।
 
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव जनसम्पर्क शिव शेखर शुक्ला उपस्थित थे।
webdunia

सरकार महाराष्ट्र से आने वाली यात्री बसों को बंद करने का फैसला ले चुकी है। 20 मार्च से 31 मार्च तक महाराष्ट्र से आने वाली यात्री बस और महाराष्ट्र जाने वाली यात्री बसों का परिवहन पूर्ण रूप से बंद कर दिया‌ गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति विस्फोटक होता जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित‌ मरीजों की संख्या में बड़ा‌ उछाल दर्ज किया गया और नए मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर 1140 तक पहुंच गई है। वहीं, शुक्रवार को इंदौर में 302 नए मरीज और भोपाल में 203 केस सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की दर इस साल 5.5 फ़ीसदी का स्तर पार कर गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : कुछ राज्यों में तेजी से बढ़े Corona के नए मामले, देश में 24 घंटे में सामने आए 39726 मरीज