Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lockdown: एलडीआर… लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशनशि‍प में आपका स्‍वागत है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lockdown: एलडीआर… लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशनशि‍प में आपका स्‍वागत है
webdunia

नवीन रांगियाल

तुम हफ्तों की बात करते हो, हमें तो महीनों न म‍िलने की प्रैक्‍ट‍िस है
तुम कडल्‍स म‍िस करते हो, हमें तो प‍िलो को हग करने की प्रैक्‍ट‍िस है

यह शेर कपल्‍स के ल‍िए है जो आजकल सोशल मीड‍ि‍या पर बहुत वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है, कोरोना ने दुन‍िया में सबकुछ प्रभाव‍ित कर द‍िया है, लेक‍िन एक चीज है जि‍सका इससे कुछ भी प्रभाव‍ित नहीं हुआ है वो है एलडीआर। हां, एलडीआर यानी लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशनशि‍प।

एक ही शहर में रहने वाले या 15 म‍िनट की दूरी पर रहने वाले कपल्‍स भी लॉकडाउन की वजह से म‍िल नहीं पा रहे हैं, लेक‍िन जो कपल्‍स एलडीआर में थे वो अब भी उसी तरह कॉल्‍स कर रहे वीड‍ियो कॉल्‍स पर आ रहे जैसे पहले आ रहे थे।

यह शेर ऐसे कपल्‍स के लिए ही ट्वीट और पोस्‍ट क‍िया जा रहा है।

यह भी कहा जा रहा है क‍ि क्‍वेरेंटाइन का यह समय इस बात का परीक्षण है क‍ि जो लोग रोज म‍िलते थे वे अब लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस में रह पाते हैं या नहीं।

दरअसल, लॉकडाउन ने एक तरह की बहस शुरू कर दी है कपल्‍स और उनकी प्रेम कहान‍ियों को लेकर। उसी संदर्भ में सोशल मीड‍िया पर एलडीआर को लेकर तमाम तरह की पोस्‍ट और मीम्‍स आ रहे हैं।

एक पोस्‍ट में कहा गया है यह लॉकडाउन अब तक साथ में रहने वाले कपल्‍स को अहसास द‍िलाएगा क‍ि लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशन क‍ितना मुश्‍कि‍ल काम है।

कुछ कपल्‍स ने तो लॉकडाउन शुरु होते ही ब्रेकअप कर ल‍िए हैं, यह कहते हुए क‍ि हमसे ये लॉन्‍ग डि‍स्‍टेंस र‍िलेशन मैंटेन नहीं होता भाई।

स‍िर्फ उन्‍हीं लोगों की ज‍िंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है जो पहले से लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशन में रह रहे हैं।

कपल्‍स का कहना है लॉकडाउन के पहले तक हम रोज म‍िलते थे और हर रात को वीड‍ियो कॉल्‍स पर होते थे। ऐसे लोगों को कहा जा रहा है, आइए, अब लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशनशि‍प में आपका स्‍वागत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में जंगलों से निकलकर सूनी सड़कों पर घूम रहे हैं जानवर