Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में मिली राहत: 5 अप्रैल के बाद से 1 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले

हमें फॉलो करें दिल्ली में मिली राहत: 5 अप्रैल के बाद से 1 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले
, मंगलवार, 18 मई 2021 (18:06 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को 5 अप्रैल के बाद पहली बार कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 रोगियों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 4,524 मामले सामने आए थे और 340 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 8.42 प्रतिशत थी। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 5 हजार से कम मामले सामने आए हैं।

 
राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिन से कोविड-19 हालात में सुधार हो रहा है और संक्रमण के मामलों तथा इसकी दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने महामारी की दूसरी लहर के बीच इस गिरावट के लिए लॉकडाउन को मुख्य कारक बताया है।

हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा था कि कोरोनावायरस खिलाफ जंग में मिली बढ़त को अभी छूट देकर खोया नहीं जा सकता। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 5 अप्रैल के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। उस दिन 3,548 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण की दर 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। उस दिन यह 6.1 प्रतिशत थी, वहीं 22 अप्रैल को संक्रमण की दर अब तक सबसे अधिक 36.2 प्रतिशत थी। मौत के सबसे अधिक 448 मामले 3 मई को सामने आए थे।
 
बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों में 24,305 बिस्तरों में से 9,906 खाली हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,863 है। इनमें से 31,197 घरों में क्वारंटाइन में हैं।  दिल्ली में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14,02,873 हो गई है जबकि 22,111 रोगियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक 13.29 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं या दिल्ली से बाहर चले गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र सरकार की चेतावनी, 98 प्रतिशत आबादी अभी भी आ सकती है Coronavirus की चपेट में