UP में Corona का तांडव, 24 घंटे में 33214 नए संक्रमित आए सामने, 184 की मौत

Webdunia
बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (21:40 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,214 मामले आये हैं तथा 184 लोगों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। एक दिन में कुल 2,25,269 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,88,92,416 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 33,214 नये मामले आए है।
 
प्रदेश में 2,42,265 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 24 घंटों में 14,198 लोग तथा अब तक कुल 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,18,401 क्षेत्रों में 5,52,205 टीम दिवस के माध्यम से 3,28,62,430 घरों के 15,89,60,782 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
 
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर चल रहा है। अब तक 93,73,419 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज लेने वालों में से 17,69,611 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,11,46,030 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।
ALSO READ: खुशखबर, हर तरह के Coronavirus पर असरदार साबित हो सकता है नया टीका! सिर्फ 75 रुपए रहेगी एक डोज की कीमत
उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं और वे डॉक्टर की सलाह लेना चाहते हैं तो वो हेल्पलाइन नंबर  18001805146 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आरटीपीसीआर, एन्टीजन एवं ट्रनेट से जांच निःशुल्क की जा रही है। अगर लोग निजी प्रयोगशाला से जांच करवाते हैं तो अगर प्रयोगशाला पर जाकर सैम्पल देते हैं तो उसका भुगतान 700 रुपए देना होगा। प्रयोगशाला आपके घर जाकर सैम्पल लेती है तो उसका भुगतान 900 रुपए करना होगा।
ALSO READ: कोरोना मरीजों को बेड,ऑक्सीजन और दवा दिलाने में मददगार बना ये पुलिस अफसर
प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के द्वारा योजना बनाई जा रही है और वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर इस कार्य को 1 मई से प्रारंभ किया जाएगा। इस समय संक्रमण तीव्र है दूसरी संक्रमण की लहर चल रही है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख