स्वतंत्रता दिवस से कोरोना के साथ जिएं कैसे बताने के लिए ‘सहयोग से सुरक्षा अभियान’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे अभियान की शुरूआत

विकास सिंह
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (09:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पंद्रह अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरूआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' का शुभारंभ करेंगे। अभियान की मुख्य थीम 'सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय' है।
 
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किल कोरोना अभियान के बाद प्रदेश स्तर का यह दूसरा बड़ा अभियान है, जिसमें सरकारी विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस से शुरु होने वाले सहयोग से सुरक्षा अभियान में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।
 
अभियान का मुख्य उद्देश्य जन जागरुकता के माध्यम से लोगों में कोरोना के खिलाफ सुरक्षा का भाव लाना है। अभियान में लोगों के बीच जागरुकता लाई जायेगी जिससे वे कोरोना संक्रमण की समस्या के साथ ही जीवन जीने की आदत डाल सकें।
ALSO READ: भारत में corona मामले 24 लाख के पार, 17.43 लाख से अधिक स्वस्थ
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग समुदाय और लोगों में कोरोना से बचाव के उपायों को अपने जीवन शैली का अंग बनाने  के लिए प्रोत्साहित करेगा। अभियान के तहत सरल और स्पष्ट संदेशों के माध्यम से लोगों की आदतों में बदलाव के प्रयास किये जायेंगे। कई बार गलत और भ्रामक जानकारियों से लोग भ्रमित होते हैं, लोगों को ऐसी भ्रामक और गलत जानकारी से बचने के उपायों को भी अभियान के तहत बताया जाएगा। 
 
संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग पर विशेष जोर – प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने लिए सरकार ने अब टेस्टिंग पर फोकस कर दिया है। वर्तमान में प्रदेश में 20 हजार से अधिक टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। वहीं वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9 हजार 718 है और अब तक 31 हजार 835 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 74.7 फीसदी है जो देश में तीसरे नंबर पर है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख