Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना का कहर: उपचुनाव वाले डबरा में एसडीएम की कोरोना से मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (11:51 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय की कोरोना के चपेट में आने से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का इलाज गुड़गांव के मेंदाता हास्पिटल में चल रहा था जहां आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

डबरा एसडीएम के निधन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर शोक जताया है। डबरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है जहां से शिवराज कैबिनेट में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।  

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सवा लाख के करीब पहुंच गई है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब एक लाख चौबीस  हजार 166 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,242 का आंकड़ा पार कर गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाथरस में गैंगरेप के दौरान काट दी थी जुबान, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत