कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग में चूक राजनेताओं पर पड़ रही भारी ?

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 29 जुलाई 2020 (15:59 IST)
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण अब राजनेताओं पर हावी होता दिख रहा है। बीते एक सप्ताह में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कैबिनेट में शामिल सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसके साथ भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  
 
सरकार और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को एक सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव होना कई सवाल खड़े कर रहा है। कोरोनाकाल में जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग, समाज के अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे है तब क्या खुद यह नेता खुद जाने - अनजाने कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉलन का पालन करने में चूक रहे है। 
ALSO READ: भोपाल में लॉकडाउन बढ़ाने पर गृहमंत्री का बड़ा बयान,आज कोरोनावायरस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
उपचुनाव की तैयारी में जुटे मंत्री तुलसी सिलावट का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारेंटाइन नहीं होना एक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। सांवेर सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की तरफ से संभावित प्रत्याशी मंत्री तुलसी  सिलावट लगातार अपने क्षेत्र में लोगों में मिलकर जनसंपर्क करते रहे है और कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन होना पड़ता है। राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन अब कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को सख्ती से इस गाइडलाइन का पालन कराने का फैसला किया है। 
 
ऐसे में सवाल ये भी उठ खड़ा हो गया है कि उपचुनाव के चलते राजनेता अपने साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी दांव पर लगा रहे है। तुलसी सिलावट से पहले पहले मुरैना जिले के दो पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा के संभावित उम्मीदवार रघुराज कंसाना और कमेलश जाटव भी चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।  
ALSO READ: कोरोनावायरस पीड़ित शिवराज ने बताए अस्पताल के अनुभव, खुद धो रहा हूं कपड़े, बना रहा हूं चाय
कोरोना की चपेट में आने वाले राजनेता - शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री),अरविंद भदौरिया (मंत्री), तुलसी  सिलावट (मंत्री), रामखिलावन पटेल (मंत्री), ओमप्रकाश सकलेचा (मंत्री) भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत, भोपाल के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, ठाकुर दास नागवंशी (BJP विधायक), नीना वर्मा (BJP विधायक), दिव्यराज सिंह (BJP विधायक), राकेश गिरी (BJP विधायक) रघुराज सिंह कंसाना और कमलेश जाटव (पूर्व विधायक और BJP संभावित के संभावित उम्मीदवार), लखन घनघोरिया (Cong विधायक), प्रवीण पाठक (Cong विधायक), कुणाल चौधरी (Cong विधायक ) भाजपा विधायक गिरीश गौतम की पत्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख