Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona के महाराष्ट्र में 10697 और गुजरात में 490 नए मामले

हमें फॉलो करें Corona के महाराष्ट्र में 10697 और गुजरात में 490 नए मामले
, शनिवार, 12 जून 2021 (23:30 IST)
मुंबई/ अहमदाबाद। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के महाराष्ट्र में 10,697 और गुजरात में 490 नए मामले सामने आए है। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 10,697 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,98,550 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में संक्रमण की वजह से 360 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,08,333 हो गई। वहीं 14,910 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गई।
ALSO READ: बड़ा खुलासा, Coronavirus का डेल्टा वेरिएंट अल्फा से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक
वहीं मुंबई में कोविड-19 के 749 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,14,965 जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 15,097 हो गई। गुजरात में कोविड-19 के शनिवार को 490 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,866 हो गई। वहीं अस्पताल से कम से कम 1,278 मरीज़ों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी मिली है और इसके साथ ही अब तक 7,99,012 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
ALSO READ: नाखून कुछ बदले-बदले से लगें तो सावधान हो जाइए, कहीं Coronavirus की चपेट में तो नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,991 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 10,863 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 272 मरीज़ों की हालत नाज़ुक है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2,02,30,392 खुराक दी गई है।

केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली, दमन व दीव में संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,432 हो गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविशील्ड Vaccine से नहीं बनी एंटीबॉटी, पूनावाला और WHO पर केस दर्ज!