Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : डेल्टा वेरिएंट के बाद ब्रिटेन कर रहा लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार

हमें फॉलो करें COVID-19 : डेल्टा वेरिएंट के बाद ब्रिटेन कर रहा लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार
, शनिवार, 12 जून 2021 (19:03 IST)
लंदन। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि की पृष्ठभूमि में ब्रिटेन 21 जून को समाप्त होने वाली लॉकडाउन की तमाम पाबंदियों को और 4 सप्ताह तक जारी रखने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में शनिवार को मीडिया में खबरें आई थीं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8125 नए मामले आने के बाद यह विचार किया जा रहा है। फरवरी के अंत से अभी तक यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं, वहीं पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएमई) के अनुसार, डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या में पिछले एक सप्ताह में करीब 30,000 का इजाफा हुआ है और यह 42,323 पहुंच गई है।
ALSO READ: बड़ा खुलासा, Coronavirus का डेल्टा वेरिएंट अल्फा से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा सोमवार को लॉकडाउन के संबंध में घोषणा किए जाने से पहले ताजा आंकड़ों का विश्लेषण कर विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
ALSO READ: नाखून कुछ बदले-बदले से लगें तो सावधान हो जाइए, कहीं Coronavirus की चपेट में तो नहीं
ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन (बीएमए) उन कुछ सार्वजनिक स्वास्थ्य समूहों और अधिकारियों में शामिल है, जो लॉकडाउन की पाबंदियों को पूरी तरह से समाप्त करने में देरी के पक्ष में है। देश में जारी कोविड-19 लॉकडाउन 21 जून को समाप्त होना था, जिसे सभी फ्रीडम डे के नाम से पुकार रहे थे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Work from Home effects : पुरुषों में ज्यादा बढ़ रहा है तनाव...