Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्‍ट्र में कोरोना ने डराया, 9 दिनों में करीब 3 लाख नए मामले, 24 घंटों में 31,643 संक्रमित

हमें फॉलो करें महाराष्‍ट्र में कोरोना ने डराया, 9 दिनों में करीब 3 लाख नए मामले, 24 घंटों में 31,643 संक्रमित
, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (08:07 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई। राज्य में पिछले 9 दिनों में 2,96,371 नए मामले सामने आए हैं। 
 
विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 102 मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक इस घातक वायरस के चलते 54,283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में 20,854 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में फिलहाल 3,36,584 एक्टिव मरीज हैं। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए थे।
 
वहीं, मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 5,890 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हुई। देश की आर्थिक राजधानी में अब तक 4,04,614 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि यह महामारी 11,665 लोगों की जान ले चुकी है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का संकेत दिए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में कोविड-19 का कहर, पीएम के बाद राष्‍ट्रपति और रक्षामंत्री भी कोरोना संक्रमित