इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खट्टक भी कोरोना संक्रमित हो गए।
आरिफ अल्वी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। कोरोना से प्रभावित सभी लोगों पर ईश्वर की कृपा हो। मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है, लेकिन इसकी दूसरी खुराक लेने के बाद ही एंटीबॉडी बनते हैं। मैं लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील करता हूं।'
इसके अलावा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री परवेज खटक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि चीन में बनी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बेगम बुशरा बीबी भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।