Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में 1 दिन में Corona के 62194 नए मामले, 853 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में 1 दिन में Corona के 62194 नए मामले, 853 मरीजों की मौत
, गुरुवार, 6 मई 2021 (23:53 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 62194 नए मामले सामने आए, जबकि 853 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 73515 मरीजों की जान चली गई है, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गई है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोविड-19 के 4554 अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 67 कम मरीजों ने जान गंवाई।
ALSO READ: भारत में Coronavirus त्रासदी के बीच चीन ने की बेहद घटिया हरकत
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 63,842 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक 42,27,940 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में फिलहाल 6,39,075 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल संक्रमण से उबरने की दर 85.54 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।
ALSO READ: CoronaVirus : आपको कोरोना कैसे हुआ, 15 जानी-अनजानी लापरवाहियां
उनके अनुसार और 2,77,086 परीक्षण कराए जाने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 2,86,61,668 नमूनों की जांच की जा चुकी है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई से कोविड-19 के 3,028 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,68,085 हो गई जबकि 69 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,580 हो गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Video : टेकऑफ के दौरान नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एंबुलेंस का पहिया निकला, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग