Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में Corona के 8129 नए मामले, 200 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में Corona के 8129 नए मामले, 200 मरीजों की मौत
, मंगलवार, 15 जून 2021 (00:34 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 8129 नए मामले सामने आए, जो कि 2 मार्च के बाद एक दिन में दर्ज किए गए मामलों की सबसे कम संख्या है। नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,17,121 हो गई, वहीं 200 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,696 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इससे पहले राज्य में दो मार्च को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 10 हजार के आसपास रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में 14,732 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56,54,003 हो गई। विभाग ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 95.55 फीसदी और मृत्यु दर 1.90 फ़ीसदी है।

इसके अनुसार प्रदेश में फ़िलहाल 1,47,354 मरीज़ों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वहीं मुंबई में कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,16,190 हो गई, वहीं 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,202 हो गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गैर मुस्लिम शरणार्थी मामले में केंद्र ने दिया सुप्रीम कोर्ट को यह जवाब...