Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Covid 19: महाराष्ट्र ने दिल्ली, एनसीआर और 5 राज्यों को संवेदनशील स्थान किया घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Covid 19: महाराष्ट्र ने दिल्ली, एनसीआर और 5 राज्यों को संवेदनशील स्थान किया घोषित
, सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (11:10 IST)
मुंबई। कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे महाराष्ट्र ने अन्य स्थानों से 'कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद' रोकने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा 5 राज्यों को संवेदनशील घोषित किया है। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान और उत्तराखंड को रविवार को संवेदनशील स्थान घोषित किया गया।

 
आदेश के अनुसार इन स्थानों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने से पहले 48 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी जिनमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो। बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के अन्य स्वरूपों की आमद को रोकने' के लिए यह फैसला लिया गया है।

webdunia
 
दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1 दिन के भीतर अब तक से सर्वाधिक 25,462 नए मामले सामने आए। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 68,631 नए मामले सामने आए और 503 मरीजों की मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना महामारी का असर : सेंसेक्स में 1,300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 14,300 से नीचे