Corona virus : महाराष्ट्र के मंत्री ने माना स्थानीय स्तर पर बढ़ रहा संक्रमण

Webdunia
रविवार, 22 मार्च 2020 (20:23 IST)
मुंबई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में रविवार को सामने आए संक्रमण के 10 में से 5 मामलों में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है यानी वे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आए हैं। उन्होंने बताया कि शेष 5 विदेश यात्रा से लौटे हैं।

टोपे ने कहा, आज करीब 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें से 5 में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है। शेष 5 विदेश से संक्रमण लेकर भारत लौटे थे। उन्होंने कहा, यह निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला विषय है क्योंकि स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के मामले बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 74 पर पहुंच गई है। इन 10 नए मामलों में 6 मुंबई से और 4 पुणे से सामने आए हैं।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने आज रात से देश में विमान सेवाएं रोकने का फैसला किया है। वायरस के प्राथमिक स्रोत को रोकने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, लेकिन जो लोग संक्रमित हैं उनकी पहचान, जांच और इलाज जरूरी है। हमें यात्रा इतिहास के लिहाज से लोगों से सहयोग चाहिए ताकि संक्रमण को आगे और फैलने से रोका जा सके।

निजी अस्पतालों के लिए परामर्श जारी : महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को निजी अस्पतालों को एक परामर्श जारी किया जिसमें उन्हें गैर आपातकालीन सेवाओं को स्थगित करने और कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पृथक वार्ड तैयार करने को कहा गया है। परामर्श में अस्पतालों को मास्क, दस्ताने और व्यक्तिगत सुरक्षा किट का सीमित स्टॉक बनाए रखने का भी निर्देश दिया है।

इसके अलावा परामर्श में कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की दशा में रोगियों को अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जाए और पहले से भर्ती मरीज के केवल एक रिश्तेदार को रहने की अनुमति दी जानी चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

अगला लेख