मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों में बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज 23 नए केस की पुष्टि हुई।
पिंपरी-चिंचवाड़ में 11, मुंबई में पांच, पुणे में तीन, उस्मानाबाद में दो और ठाणे, नागपुर और मीरा भयंदर में एक एक मामले आए हैं।
राज्य ओमिक्रॉन के अब तक 88 मामलों की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड 19 टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री क्रिसमिस और न्यू ईयर को देखते हुए बड़े फैसले लें।