Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्लैक फंगस : सरकार के अहम फैसले, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

हमें फॉलो करें ब्लैक फंगस : सरकार के अहम फैसले, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
, मंगलवार, 25 मई 2021 (20:48 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बीच देश में ब्लैक फंगस का कहर भी जारी है। इसके लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में ब्लैक फंगस दवा के उत्पादन की क्षमता को तीन लाख से बढ़ाकर प्रतिदिन सात लाख कर दिया गया है।

ब्लैक फंगस की दवा की सात लाख शीशियों का आयात करने का फैसला किया गया है। 31 मई से पहले तीन लाख शीशीयां आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, नैटको फार्मा, गुफिक बायोसाइंस, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स और लाइका फार्मास्युटिकल्स को हाल के दिनों में एम्फोटेरिसीन-बी के उत्पादन के लिए मंजूरी मिली है।

उन्होंने कहा कि माइलान, बीडीआर फार्मा, सन फार्मा और सिप्ला जैसी कंपनियां पहले से ही इस दवा के उत्पादन में लगी हुई हैं। रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मंडाविया ने यह भी कहा कि मौजूदा दवा कंपनियों ने औषधि का उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों ने एम्फोटेरिसीन-बी की 6 लाख खुराक के आयात के लिए भी आर्डर दिए हैं। हम स्थिति सामान्य करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cyclone Yaas : ओड़िसा पुलिस ने 91 वर्षीय महिला को इस तरह बचाया