Corona Lokdown में बेटी की विदाई, सादगी से संपन्न हुआ विवाह

Webdunia
सोमवार, 30 मार्च 2020 (15:53 IST)
इंदौर। कोरोना महामारी (Corona Virus) के कहर और शहर में Lockdown के चलते इंदौर के एक जैन परिवार में बेटी का विवाह बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ। परिवार के सदस्यों ने ही अपनी बेटी के विवाह की रस्में घर की चारदीवारी में पूर्ण कर बेटी को विदा किया। 
 
दरअसल, इंदौर के एक जैन परिवार ने एक माह पूर्व अपनी बेटी के लग्नविधान को पक्का कर लिया था। उस समय ऐसा माहौल भी नहीं था। लेकिन, आपातकालीन परिस्थिति के इस नाजुक क्षण में सभी आयोजन निरस्त कर केवल परिवार के चुनिंदा सदस्यों के बीच अनूठे अंदाज में परिणय की रस्में अपने ही घर में पूर्ण कीं। 
 
इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के 57 सूत्र के 17वें क्रम परिणय सूत्र के आधार पर अपनी बेटी के कन्यादान की रस्म पूर्ण की। इस परिणय में केवल वर-वधू के माता-पिता और वधू के भाई की उपस्थिति के साथ विधिकारक ने परिणय दीक्षा की रस्म पूरी करवाई।
 
उल्लेखनीय है कि इंदौर का मारू परिवार समाज में अपनी विशिष्टता और धर्म साधना के लिए ख्यात है। इस परिवार के सबसे छोटे बेटे अक्षय जैन ने आचार्य नवरत्नसागर जी महाराज से 17 वर्ष पूर्व अपने बच्चों के परिणय जैन विधान से करने और दिन के लग्न करने का नियम संकल्प लिया था, जिन्होंने धर्म मान्यतानुसार के साथ परिणय परिकल्पना को पूर्ण किया, जबकि इस अनूठे परिणय के साक्षी बनने के लिए करीब 40 ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शामिल होने की स्वीकृति भेजी थी। 
 
अक्षय जैन ने अपनी बेटी किंजल का विवाह मुम्बई में सेंट्रल गवर्नमेंट में कार्यरत एप्पील ओरा से किया है। 
इस विवाह में भगवान आदिनाथ की चौमुखी प्रतिमा की वेदी पर विराजित होकर भगवान पार्श्वनाथ दादा, पद्मावती देवी और आधिष्ठायक देव श्री नाकोड़ा भैरव की स्थापना की गई थी, जिसमें संस्कार वचनों के साथ जिन शासन आगम की मान्यतानुसार श्रावक- श्राविका धर्म पथ पर चलकर जीवन को उत्कृष्टता के साथ निर्व्हन करने की वचनबद्धता के फेरे हुए। इसे परिणय दीक्षा का नाम दिया था
 
वर-वधू के परिवारजन परिणय की इस मंगलबेला पर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे। इस अनूठे परिणय पर वरमाला में फूल के बजाय मोतियों की माला का इस्तेमाल किया गया। जैन विधिकार रत्नेश मेहता ने यह परिणय जैन शास्त्रों के मंत्रोच्चारित संगीत भक्ति भावना के साथ सम्पन्न करवाया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के PM शाहबाज शरीफ ने फिर करवाई बेइज्जती, 3 साल बाद पुतिन के सामने एक बार फिर हुए शर्मिंदा

विघ्नहर्ता के नाम पर खुद विघ्‍न डाल रहे जिम्‍मेदार, आभार-सत्‍कार के गेट से रौंदा सड़कों का ट्रैफिक, जिम्‍मेदार नहीं उठा रहे फोन

हाउडी मोदी से टैरिफ वॉर तक : मोदी के सबसे अच्छे दोस्त थे ट्रम्प, आखिर इतने कैसे बिगड़े रिश्ते?

iPhone 17 बिना सिम कार्ड पोर्ट के होंगे लॉन्च, जानिए कितनी सेफ है eSIM

Maruti Victoris हुई पेश, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर, कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी ने क्या बताया

सभी देखें

नवीनतम

मोदी की मां को गाली के खिलाफ बिहार बंद, दुकानें बंद, सड़कों पर प्रदर्शन

Weather Update : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों वाहन फंसे, मुगल रोड, एसएसजी, सिंथन मार्ग बंद

GST rates change : जीएसटी में बड़ा बदलाव, 33 जीवनरक्षक दवाएं टैक्स फ्री, मरीजों को मिलेगी राहत

Jammu Kashmir : झेलम का पानी कई इलाकों में घुसा, लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने के आदेश

GST rates change : सस्ते हुए 175 वस्तुओं के दाम, जानिए किन वस्तुओं पर पड़ी महंगाई की मार

अगला लेख