Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी के प्रस्ताव पर SAARC देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस आज, होगी कोरोना से निपटने की रणनीति पर चर्चा

हमें फॉलो करें PM मोदी के प्रस्ताव पर SAARC देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस आज, होगी कोरोना से निपटने की रणनीति पर चर्चा
, शनिवार, 14 मार्च 2020 (23:56 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने की एक संयुक्त रणनीति का खाका खींचने के लिए आज शाम 5 बजे  सार्क देशों की एक वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
 
मोदी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए ‘क्षेत्रीय सहयोग के वास्ते सार्क देशों द्वारा एक संयुक्त रणनीति तैयार किए जाने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया था। इस सुझाव का सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा-साझा भलाई के लिए एकजुट हो रहे हैं ! 15 मार्च शाम 5 बजे। प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र में कोविड-19 से निपटने के लिए एक मजबूत साझा रणनीति का खाका खींचने के वास्ते सभी दक्षेस देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे। 
 
मोदी ने दक्षेस से विश्व के लिए उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए 8 सदस्यीय इस क्षेत्रीय संगठन से संपर्क साधा और कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने का खाका खींचने के वास्ते इसके नेताओं के बीच एक वीडियो कांफ्रेंस का प्रस्ताव दिया।
 
उनकी अपील पर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अफगानिस्तान की सरकार ने स्वागत किया।
 
हालांकि इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान का जवाब देर से रात में आया। पाक विदेश कार्यालय प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा कि कोविड-19 के खतरे से वैश्विक और क्षेत्रीय स्तरों पर समन्वित कोशिशों के जरिए निपटने की जरूरत है।  
 
उन्होंने कहा हमने बताया है कि स्वास्थ्य पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार (जफर मिर्जा) इस मुद्दे पर दक्षेस सदस्य देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates : महाराष्ट्र में सभी मॉल 31 मार्च तक के लिए बंद, परीक्षाएं स्थगित