घर लौट रहे प्रवासी श्रमिक हुए सड़क हादसे का शिकार, मासूम समेत 3 की मौत

अवनीश कुमार
बुधवार, 13 मई 2020 (12:29 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में थाना अकबरपुर के अंतर्गत एक तेज रफ्तार डीसीएम ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक महिला और बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 3 दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें 6 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पर कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में बस्ती, बलरामपुर, संतकबीर नगर व मिर्जापुर के लोग मजदूरी करते हैं।

वहां से सोमवार को एक डीसीएम करीब 55 लोगों को लेकर चली थी और बुधवार सुबह करीब सात बजे डीसीएम अकबरपुर हाइवे पर जल निगम दफ्तर के पास पहुंची थी कि अचानक डीसीएम चालक को झपकी आ गई और वह सीधे सड़क किनारे खड़े प्याज लदे ट्रक में पीछे से घुस गया।दुर्घटना होते ही चीख-पुकार मच गई, चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

घटना को लेकर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में बलरामपुर पनवापुर निवासी 50 वर्षीय महिला हीरामन व उनकी दो साल की नातिन सुमैय्या की मौत हो गई। इस दौरान बस्ती के आशाशुक्ला का पुरवा निवासी 25 वर्षीय रोहित की भी जान चली गई, वहीं 6 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्‍हें कानपुर देहात से कानपुर नगर के हैलट हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों का इलाज कानपुर देहात के जिला अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

टूटी सीट पर भड़का आप नेता का गुस्सा, एयर इंडिया ने दिया जवाब

LIVE: जापान और EU ने अमेरिका पर लगाया जवाबी टैरिफ, बढ़ा मंदी का खतरा

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख