World Corona Update: विश्वभर में 11.87 लाख से अधिक लोगों की मौत, 4.54 करोड़ से अधिक प्रभावित

Webdunia
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (12:12 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। प्राणघातक कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 11.87 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4.54 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोनावायरस से अब तक 4,54,83,874 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,83,550 लोगों की मौत हुई है।
 
अमेरिका में अब तक 90 लाख से अधिक संक्रमित : अमेरिका में इस महामारी से अब तक 90,36,683 लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 2,29,594 लोगों की जान चली गई।
ALSO READ: कोरोना संक्रमित महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया, तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव
भारत में 48268 नए मामले : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 48,268 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81.37 लाख से अधिक हो गई है। इसी अवधि में 59,454 लोगों के ठीक होने के साथ इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर करीब 74.33 लाख हो गई है। देश में कोरोना के 11,737 मामले कम होने पर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,82,649 रह गई है, जबकि 551 मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 1,21,641 हो गया है।
 
ब्राजील तीसरे स्थान पर, रूस, फ्रांस, स्पेन, अर्जेंटीना में संक्रमित बढ़े : ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 54.94 लाख से अधिक हो गई है और करीब 1.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 15.88 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 27,462 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 13.77 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 36,605 लोग काल के गाल में समा गए हैं। स्पेन में इस महामारी से अब तक 11.85 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,878 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 11.57 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30,792 लोगों की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: राजधानीवासियों पर कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार, AQI का स्तर 400 पार
कोलंबिया में 10.53 लाख से अधिक संक्रमित : कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 10.53 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 31,421 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक करीब 9.93 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,46,319 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 91,289 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
पेरू में महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ा : पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां इस वायरस से अब तक 8.97 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,362 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.23 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,230 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
यूरोपीय देश भी चपेट में : यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 6.47 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,321 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से लगभग 6.05 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 34,478 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में करीब 5.18 लाख लोग आए हैं तथा 10,391 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.08 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,158 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 4.70 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 10,862 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या लगभग 4.07 लाख है तथा 13,782 लोगों की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: दुनिया में ‘लॉकडाउन की आहट’, क्‍या कोरोना रिटर्न्‍स से भारत लौटेगा लॉकडाउन की तरफ?
बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या 4.06 लाख से अधिक : बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या 4.06 लाख से अधिक हो गई है और 5,905 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में कोरोना से 3.92 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 11,308 लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन ने कोरोना संक्रमितों के मामले में फिलीपींस को पीछे छोड़ दिया है और इस देश में कोरोना संक्रमण के 3.90 लाख से अधिक मामले हैं तथा 7,235 की मौत हो चुकी है।
फिलीपींस में 7,185 लोगों की मौत : फिलीपींस से कोरोना में अब तक करीब 3.79 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7,185 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.73 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,177 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड्स में कोरोना से अब तक 3.48 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,408 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में भी कोरोना के करीब 3.47 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 5,383 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पोलैंड में इस महामारी से करीब 3.41 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5351 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,795 लोगों की मौत हो चुकी है। इसराइल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.14 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,514 लोगों की जान जा चुकी है।
 
कोरोना से विश्व में हुईं मौतें : कोरोनावायरस से इक्वाडोर में 12,632, कनाडा में 10,163, बोलीविया में 8,715, रोमानिया में 6,867, मिस्र में 6,258, स्वीडन में 59,348, चीन में 4,739, ग्वाटेमाला में 3,714, पनामा में 2,688 और होंडुरास में 2,661 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख