Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus का साइड इफेक्ट, अमेरिका में 2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

हमें फॉलो करें Corona virus का साइड इफेक्ट, अमेरिका में 2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों की छंटनी
, गुरुवार, 7 मई 2020 (07:14 IST)
बाल्टीमोर। अमेरिकी कंपनियों ने अप्रैल में 2.02 करोड़ नौकरियों की कटौती की। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका में कार्यालय, कारखाने, स्कूल, निर्माण कार्य और स्टोर बंद हैं। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
रोजगार की स्थिति पर जानकारी देने वाली कंपनी एडीपी की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें नौकरियों की कटौती नहीं हुई हो।
 
पिछले महीने होटल क्षेत्र में 86 लाख कर्मचारी बेरोजगार हुए। व्यापार, परिवहन जैसे क्षेत्रों में 34 लाख कर्मचारियों की नौकरी गई। निर्माण कपंनियों ने 25 लाख कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, वहीं विनिर्माण कंपनियों ने 17 लाख कर्मचारियों की छंटनी की।
 
निजी उद्योग की यह रिपोर्ट अमेरिकी श्रम विभाग के मासिक आंकड़ों से 2 दिन पहले आई है। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस रिपोर्ट में 2.1 करोड़ नौकरियों की कटौती का आंकड़ा आएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, अहमदाबाद में दूध और दवाई के अलावा एक सप्ताह के लिए सभी दुकानें बंद