अमेरिका में Corona का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 30,000 के पार

Webdunia
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (21:29 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को 30,000 के आंकड़े को पार कर गई। अमेरिका के जॉंस हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों में यह बताया गया है। विश्वविद्यालय (ट्रैकर) के मुताबिक देश में कोविड-19 से अब तक 30,990 लोगों की मौत हुई है।
 
इस महामारी से विश्व में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है, जिसके बाद इटली का स्थान है जहां 21,645 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवा भाग ही है। स्पेन में 19,130 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हुई है।
 
ब्रिटेन में 861 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा 13,729 पहुंचा : ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से और 861 लोगों की मौत होने के साथ यह संख्या बढ़कर 13,729 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को उपलब्ध कराये गये आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।
 
मृतकों की संख्या कई दिनों तक कम रहने के बाद इस आकंड़े में पिछले दिन की तुलना में 100 की वृद्धि हो गई। ताजा आंकड़ों से यह भी प्रदर्शित होता है कि ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है।
ईरान में मृतक संख्या बढ़कर 4869 हुई : ईरान ने आज कोरोना वायरस से 92 और मौतें होने की घोषणा की। लगातार तीसरे दिन ईरान में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या दहाई में रही। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 4,869 हो गई।
जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,606 नए सामने आये हैं जिससे कोविड-19 के मामले बढ़कर 77,995 हो गए।
 
कोरोना वायरस से संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने वालों में से 52,229 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने इसे ‘बढ़ती प्रवृत्ति’ बताया। अन्य 3,594 मरीज गंभीर स्थिति में हैं। हालांकि विदेशों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि होने वाली मौत और संक्रमणों की संख्या आधिकारिक तौर पर घोषित संख्या से अधिक है।
 
ईरान ने तेहरान के बाहर छोटे व्यवसायों को शनिवार को फिर से खोलने की अनुमति दी और अगले सप्ताह इसे राजधानी में भी लागू करने की तैयारी में है। इस कदम की स्वास्थ्य विशेषज्ञों और यहां तक ​​कि कुछ अधिकारियों ने भी आलोचना की है। वहीं शीर्ष अधिकारियों का तर्क है कि प्रतिबंध झेल रहा ईरान अर्थव्यवस्था को बंद करने का जोखिम नहीं उठा सकता।
यूरोप बना कोरोना वायरस महामारी का केंद्र : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोपीय कार्यालय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित कुछ देशों में ‘उम्मीद की किरण’ नजर आने के बावजूद संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 
 
यूरोप के लिए डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हांस क्लुग ने कहा, ‘हम तूफान (महामारी) के केंद्र में बने हुए हैं।’ उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि दुनिया के आधे संक्रमित मामले यूरोप से हैं। क्लुग ने इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस और स्विटजरलैंड में संक्रमण के मामलों के घटने के सकारात्मक संकेत देखे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

New Income Tax Bill : क्‍या TDS रिफंड दावों और ट्रस्ट के Taxation में होगा बदलाव, संसदीय समिति ने दिया यह सुझाव

Sawan 2025 : 75 कैन में 75 लीटर गंगाजल, अनोखे शिवभक्त की अनोखी कांवड़ यात्रा क्यों चर्चाओं में, PM मोदी से क्या कनेक्शन

Meta और Google को ED ने भेजा समन, नहीं पेश हुए अधिकारी, जानिए क्‍या है मामला

FBI ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को किया गिरफ्तार? वीडियो में मुस्कुराए डोनाल्ड ट्रंप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

ED कर रहा है सारी हदें पार, वकीलों को तलब करने पर सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को लगाई फटकार, कहा- बननी चाहिए गाइडलाइन

अगला लेख