Covid 19 : क्या चीन में तबाही मचा रहा कोरोना?

Webdunia
सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (11:15 IST)
दुनिया में चीन से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी। अब हालांकि दुनियाभर में राहत है, वहीं चीन में एक बार फिर से कोरोना से संक्रमण की बेहद खौफनाक खबर आ रही है। दरअसल, एक चीनी स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक चीन में कोविड संक्रमण (Covid Infection) की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का सामना कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में चीन ने कोविड नीति के तहत लॉकडाउन और क्वारंटीन प्रतिबंधों को हटा दिया था, इसके बाद से ही वहां कोरोना के मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है।

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हार्बिन शहर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक अस्पताल में कई डेड बॉडी नजर आ रही है, बताया जा रहा है कि यह कोरोना से मरने वालों की बॉडी है।

हालांकि दूसरी तरफ ताजा आधिकारिक आंकड़े रोजाना मामलों की तुलना में कम यह संख्या कम दिखा रहे हैं। चीन में रविवार को कोरोना संक्रमण के केवल 2097 नए मामले दर्ज किए गए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा है कि उनका मानना ​​है कि संक्रमण में मौजूदा स्पाइक जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के आखिर तक बढ़ने की संभावना है।

चीन में नए साल के समारोह पर आमतौर पर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए लाखों लोग यात्रा करते हैं। डॉ वू ने कहा कि मामलों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चलेगा, क्योंकि लोग छुट्टी के बाद काम पर लौटेंगे। उन्होंने शनिवार को एक सम्मेलन में कहा कि वर्तमान टीकाकरण में तेजी की वजह से कोरोना के गंभीर मामलों की संख्या में कमी आई है।

चीन का कहना है कि उसकी 90 प्रतिशत से ज्यादा आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। हालांकि, 80 और उससे ज्यादा उम्र के आधे से भी कम लोगों को टीके की तीन खुराकें मिली हैं।

बता दें कि सरकार ने आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर के बाद से किसी भी कोविड से मौत की सूचना नहीं दी है, जब उसकी शून्य-कोविड नीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध के बाद प्रतिबंध हटा दिए गए थे। इसमें सामूहिक जांच को खत्म किया जाना भी शामिल था। हालांकि, बीजिंग में दिखाई देने वाली कोविड से जुड़ी मौतों की वास्तविक रिपोर्टें कुछ और बताती हैं।

बीजिंग समेत दूसरे शहरों में अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते वहां मौजूद अस्पतालों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। बता दें कि चीन से ही साल 2020 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद पूरी दुनिया में इस वायरस ने कहर बरपाया था। अब कोरोना वायरस एक बेहद आम संक्रमण हो गया है। कई देशों में अब भी मामले सामने आ रहे हैं।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आप विधायक नरेश बालियान की आज कोर्ट में पेशी, बेल मिलेगी या जेल?

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

जानिए कौन हैं काश पटेल, जिन्हें ट्रंप ने बनाया FBI निदेशक

महंगा हुआ कमर्शिअल LPG सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

अगला लेख