Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

25000 से ज्यादा जमाती क्वारंटाइन, हरियाणा के 5 गांव सील

Advertiesment
हमें फॉलो करें 25000 से ज्यादा जमाती क्वारंटाइन, हरियाणा के 5 गांव सील
, सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (19:09 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथक वास (क्वारंटाइन) में रखा गया है।
 
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाणा के 5 गांवों को सील कर दिया गया है और सदस्यों को पृथक वास में रखा गया है क्योंकि तबलीगी जमात के सदस्य वहां ठहरे थे। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 सदस्यों को अभी तक कालीसूची में डाला जा चुका है।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे सभी से कोविड-19 के मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने को कहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूरोप में Corona virus से 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत