न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में कोरोनावायरस से अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। महामारी से अब तक 6,48,935 लोग मारे जा चुके हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में सोमवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,03,101 हो गई तथा संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,48,935 पर पहुंच गई।
कैलिफोर्निया 44,21,247 मामलों के साथ सबसे अधिक संक्रमितों वाला राज्य बना हुआ है। उसके बाद टेक्सास 37,06,980 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। फ्लोरिडा में 33,52,451 मामले, न्यूयॉर्क में 23,04,955 मामले और इलिनोइस में 15 लाख से अधिक मामले हैं।
यूनिवर्सिटी के अनुसार 10 लाख से अधिक संक्रमितों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, ओहियो, नॉर्थ कैरोलिना, न्यू जर्सी, टेनेसी, मिशिगन और एरिजोना शामिल हैं।
अमेरिका दुनिया भर में कोविड-19 के सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वैश्विक मामलों का 18 प्रतिशत से अधिक और वैश्विक मौतों में से लगभग 14 प्रतिशत अमेरिका में हुई हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका में नौ नवंबर, 2020 को एक करोड़ से अधिक मामले हो गए थे। उसके बाद एक जनवरी, 2021 को दो करोड़ और 24 मार्च को तीन करोड़ का आंकड़ा पार हो गया। (वार्ता)